
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक (वीबीकेएन) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में गुरुवार को कांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने देखा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विश्वविद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया।
निमाड़ अंचल के लिए यह विश्वविद्यालय शिक्षा जगत के लिए एक सौगात है। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले, प्रो जितेन्द्र सूर्यवंशी, डॉ जितेन्द्र साईखेडियां, डॉ कलीराम पाटिल, दिनेश आर्य सहित स्टाफ और विद्यार्थि उपस्थित थे।


