कांटाफोड़ मंदिर पर देर रात तक 6 फीट ऊंचे शिवलिंग एवं राम दरबार की झांकी निहारते रहे हजारों श्रद्धालु
सुबह धतूरे और आंकड़े के फूलों से किया अभिषेक

दोपहर में दूल्हे को नहलाया केशर जल से
इंदौर। नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर शुक्रवार को प्रभु श्रीराम द्वारा भगवान शिव के अभिषेक एवं पर्ण कुटी में विराजित राम दरबार की जीवंत झांकी के दर्शनार्थ देर रात तक भक्तों का मेला जुटा रहा। बंगाल से आए कलाकारों द्वारा रंग बिरंगी रोशनी में अलौकिक छटा बिखेर रहे गर्भगृह में सतरंगी महल और दस क्विंटल खस घांस एवं पांच क्विंटल फूल –पत्तियों से मनोहारी श्रृंगार किया गया था। इस जीवंत झांकी के दर्शनार्थ मंदिर पर शाम से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी। देर रात तक भक्तों का मेला लगा रहा।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि कलाकारों ने मंदिर के गर्भगृह को सतरंगी महल का आकार देकर 6 फीट ऊंचे शिवलिंग एवं आदमकद राम दरबार की झांकी का श्रृंगार किया था। सतरंगी महल एवं पर्ण कुटी को खस घांस और फूल पत्तियों से इतने अदभुत ढंग से सजाया गया था कि देखने वाले देखते ही रह गए। स्वर्ण आभूषणों से दमकते राम दरबार में शामिल प्रभु श्रीराम, मैया सीताजी, भाई लक्ष्मण एवं सेवक हनुमान की जीवंत प्रतिमाएं आकर्षण का केन्द्र बनी रही। संपूर्ण झांकी का दृश्य इतना मनोरम था कि भक्तों को आगे बढ़ाने के लिए काफी मान-मनोव्वल करना पड़ी। मोबाईल कैमरे तो लगातार क्लीक होते रहे। भक्तों की कतारें मंदिर से अग्रसेन प्रतिमा तक और दूसरे छोर पर जगन्नाथ पुल की ओर तक लगी रही। मंदिर स्थित सभी देवालयों का मनोहारी श्रृंगार भी किया गया था।
इसके पूर्व सुबह मंदिर के पुजारी पं. हरीशंकर शास्त्री के निर्देशन में भगवान का धतूरे और आंकड़े के फूलों से किया गया आकर्षक श्रृंगार भी भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। दोपहर में भगवान को दूल्हे के रूप में केसर से स्नान कराया गया। संध्या को आरती में विधायक गोलू शुक्ला के आतिथ्य में समाजसेवी सुभाष बजरंग, प्रहलाद दादा अग्रवाल, सुशील प्रजापति, पार्षद मृदुल अग्रवाल, पूर्व पार्षद अनिल बिंदल, अरविंद बाग़ड़ी, मनीष गर्ग, संदीप गोयल सहित अनेक भक्त शामिल हुए। भक्तों के लिए इस बार कलाकंद एवं फलाहारी नमकीन के प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। प्रसाद का वितरण देर रात तक जारी रहा। शनिवार 9 मार्च को सुबह पांच बजे महाकाल की तर्ज पर महाभस्म आरती होगी, जिसमें राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित अनेक विशिष्टजन भाग लेंगे।