कर्मचारियों का डाटा फ्रीज नहीं करने वाले विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किए नोटिश

-एसडीएम कार्यालय सेंधवा में हुआ समय सीमा बैठक का आयोजन।
सेंधवा।
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता की में सोमवार को समय सीमा बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय सेध्ंावा में किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन सहित अन्य शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने आगामी समय में होने वाले लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कर्मचारियों का डाटा फ्रीज नही करने वाले विभागों के अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र तथा जिले में संचालित बैंकों के द्वारा कर्मियांे का डाटा फ्रीज नही करने पर कलेक्टर न्यायालय से नोटिस जारी कर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
– असमय हुई ओलावृष्टि के, सर्वे कार्य की रिपोर्ट का पत्रक बनाकर उसे ग्राम पंचायत मंे चस्पा करे। जिससे प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि मिल सके।
– मिलावटी खाद्य पदार्थो की जांच में अशुद्ध, अस्वच्छ निर्माण स्थल एवं सामग्री मानक स्तर की नही पाये जाने पर संबंधित संस्था के विरूद्ध एफआईआर की कार्यवाही भी की जाये।
– समग्र के ईकेवायसी कार्य की प्रगति कम है, अतः ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायो के वार्डो में ईकेवायसी हेतु कैंप लगाया जाये।
-मत्स्यपालन के कार्य में सलंग्न किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाये। इसके लिए मत्स्य विभाग के अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे।
-जिन शासकीय विभागों में रायल्टी की राशि जमा नही की गई है, वे राशि जमा कराये अन्यथा की दशा में 18 प्रतिशत ब्याज सहित राशि की वसूली की जायेगी।
-उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नर्मदा तट के ग्रामों में 300 मीटर के दायरे में कोई ढाबा, होटल, उद्योग एवं आश्रम न हो इस बाबत् तहसीलदार अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।