बड़वाह; बलवाड़ा में संदिग्ध अवस्था पेड़ पर लटके मिले युवक-किशोरी का शव
बलवाड़ा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग,20 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटके मिलने से सनसनी फैली , खरगोन ऍफ़एसएल टीम ने की जांच,चिकित्सको की पैनल करेगी पीएम

बड़वाह से विशाल कुमरावत।
बलवाड़ा की तीन टेकरी क्षेत्र में पेड़ पर 15 वर्षीय नाबालिग व 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। शव के पास चप्पल,एक बैग भी बरामद हुआ है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। दोनों मृतक बलवाड़ा के ही रहने वाले थे। दोनों का एक साथ फांसी के फंदे पर लटके होने के का क्या कनेक्शन है, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।इधर पेड़ पर शव लटके होने की सुचना मिलने पर एसडीओपी अर्चना रावत सहित बलवाड़ा पुलिस मोके पर है।खरगोन ऍफ़एसएल टीम भी बलवाडा पहुंच गई है।जो घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। इधर परिजन एवं ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। फांसी लगे हुए शव मिलने पर बलवाडा क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।बलवाड़ा पुलिस दोनों शवो को बड़वाह सिविल अस्पताल पीएम के लिए लाई है।थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया की पीएम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।चिकित्सको की पैनल दोनों के शव का पीएम करेगी।
थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया की पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तीन टेकरी के पास मैदान में सागौन के वृक्ष पर शव लटके होने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की शिनाख्त अन्नू पिता बलिराम (20 )निवासी मानकर मोहल्ला के रूप में हुई है। नाबालिग भी बलवाडा क्षेत्र में रहने वाली बताई गई है। पुलिस के अनुसार दोनों बीती रात अपने घर में ही थे। सुबह नाबालिग के पिता ने लडकी के लापता होने की जानकारी बलवाडा थाने में दी थी।सम्भवतःदेर रात दोनों ने घर से निकलकर इस घटना को अंजाम दिया होगा।फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।उसके बाद ही दोनों की मौत का कनेक्शन व मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा