इंदौरविविध

वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस को शातिर लुटेरे को लिया गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस से बचने नदी में लगाई छलांग, पुलिसकर्मी ने तैरकर किया गिरफ्तार

इंदौर । पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा शातिर चैन स्नैचरों को पकड़ने में सफलता मिली है।

दिनांक 13/02/2024 को फरियादिया गिरिजा झवर ने थाना चन्दन नगर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 13/02/2024 को वह अपने घर से रिश्तेदार से मिलने गुमास्ता नगर जा रही थी तभी व्यंकटेश मंदिर के पास दो अज्ञात बदमाशो ने फरियादिया के गले में पहनी सोने की चैन छीन लिया हैं। फरियादिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान घटनास्थल एवं आसपास तथा आने जाने वाले मार्ग पर लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने पर दोनों आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा मूखबिर मामूर किए गए ।मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गुमास्ता नगर में वृद्ध महिला के साथ लूट कारित करने वाले दोनों बदमाश मोटरसाइकल पर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम
(1) अजय राठौर उम्र 30 साल निवासी धनसिंह कॉलोनी धामनोद जिला धार (2) अरबाज मंसूरी उम्र 22 वर्ष निवासी पुनर्वास कॉलोनी धरमपुरी रोड खलघाट जिला धार । आरोपियों से पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने थाना चंदन नगर क्षेत्र , थाना एरोड्रम क्षेत्र एवम् खरगोन से सोने की चैन लूटना स्वीकार किया है एवम् आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकल जप्त की गई ।आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है जिसमे और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है ।

थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल , उनि सौरभ कुशवाह, उनि शाबीर मंसूरी, सउनि राजभान सिंह गौतम, प्रआर. अभिषेक पंवार, आर जोगेश लश्करी, आर. कैलाश भँवर, आर आशीष शुक्ला तकनीकी शाखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button