इंदौर प्रेस क्लब में मना वसंतोत्सव पूजन एवं हवन के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई आराधना

इंदौर। वसंत पंचमी के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी वसंतोत्सव मनाया गया। प्रेस क्लब परिसर में स्थित मंदिर में विराजमान मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन एवं हवन का आयोजन हुआ और परिसर वासंती रंग में सजाया गया। उत्सव में धर्मगुरु, वरिष्ठ पत्रकार, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी और वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।
कलमकारों का खास आयोजन
छह दशक से भी पुराना इंदौर प्रेस क्लब देश का संभवतया पहला ऐसा परिसर है जहां विद्या की देवी मां सरस्वती विराजमान है। नियमित दर्शन के लिए काफी लोग इस मंदिर में आते है। वसंत पंचमी पर खास रौनक प्रेस क्लब परिसर और मंदिर में रहती है। वसंतोत्सव में आशीर्वाद देने श्री गोंदवले धाम के अधिष्ठाता श्रीराम कोकजे गुरुजी, नाना महाराज संस्था के बाबा साहेब तराणेकर, गजासीन शनिधाम के अधिष्ठाता संतश्री दादू महाराज, इस्कान मंदिर के महामना दास जी, संतश्री अमृतफले गुरुजी और ब्रह्मकुमारी संस्थान की उषा दीदी और आस्था दीदी आशीर्वाददाता के रूप में पधारे। इनके अलावा पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व महापौर डॉ. उमा शशि शर्मा, कुलपति डॉ. रेणु जैन, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, आईजी इंदौर जोन अनुराग, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, अपर पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, अपर पुलिस आयुक्त यातायात मनीष अग्रवाल, एएसपी सीमा अलावा, मनीषा सोनी पाठक, अंजना तिवारी, संयुक्त आयुक्त जनसंपर्क आरआर पटेल, पूर्व विधायक गोपी नेमा, वरिष्ठ नेता पं कृपाशंकर शुक्ल, एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, निरंजनसिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चोरडिया,भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, सह प्रवक्ता दीपक जैन टीनू, संभागीय मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते, मालवा चैम्बर ऑफ कामर्स के अजीतसिंह नारंग, मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री अरविंद जवलेकर, हिंदी परिवार के अध्यक्ष हरेराम वाजपेयी, साहित्यकार डॉ. पद्मा सिंह, ख्यात शास्त्रीय गायिका शोभा चौधरी, स्वदेशी जागरण मंच की महिला विंग की सह प्रमुख अलका सैनी, स्टेट बार कौंसिल के सदस्य जय हार्डिया, कुलसचिव अजय वर्मा, समाजसेवी हरीश विजयवर्गीय विशेष रूप से मौजूद थे।
समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश चौकसे, गिरधर नागर, अमन बजाज, विनय बाकलीवाल, शिक्षाविद अवधेश दवे, ख्यात कवि प्रो. राजीव शर्मा, इंदौर लेखिका संघ की सचिव मणिमाला शर्मा, महेश्वरी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव झालानी, उद्योगपति अजय शिवानी, अमित चावला, डॉ. जितेंद्र सांखला, अफसर पटेल, जोहर मानपुरवाला, अमित चौरसिया, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की प्रमुख डॉ. सोनाली सिंह, प्रो, अखिलेश राव, प्रो. विपुल पटेल, सेज युनिवर्सिटी की पत्रकारिता विभाग की प्रमुख जमुना मिश्रा, समाजसेवी अभिषेक गावड़े, यशभूषण जैन, स्वाति काशीद, संस्था उड़ान की प्रमुख वैशाली शर्मा, तूलिका संस्था की प्रमुख नमिता दुबे, पुलक चेतना मंच की प्रमुख सरिता काला ने भी समारोह में भाग लिया। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने किया। इस मौके पर वरिष्ठजनों और संतों का शाल-श्रीफल भेंट कर अभिनंदन भी किया गया।