खरगोनमध्यप्रदेश
कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत कृषक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर

खरगोन,सत्याग्रह लाइव:- खरगोन तहसील के ग्राम निमगुल निवासी कृषक अनुज की 15 मई 2023 को कृषि कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत मृतक के वारिश पिता सुखदेव को 4 लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर की है। कृषक अनुज की कृषि कार्य करते समय ट्रेक्टर से पैर फिसलने के कारण रोटावेटर मशीन में आने से मृत्यु हो गई थी। स्वीकृत राशि का भुगतान मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल से प्रदत्त राशि से किया जाएगा।
