
बड़वानी सत्याग्रह लाइव। शहर के रानीपुरा वार्ड क्रमांक 21 के एक रहवासी घर मे निजी मोबाईल कम्पनी का टावर लगाने से रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है. आशीष जोशी ने बताया के पूर्व में भी क्षेत्र में टॉवर लग रहा था जिसका रहवासियों द्वारा विरोध कर उसका काम रुकवाया था आशीष के अनुसार टॉवर के कारण शार्ट सर्किट सहित शारीरिक मानसिक परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि हमारे मोहल्ले में सभी के मकान पास-पास हैं और बच्चे-बुजुर्ग सभी रहते हैं, ऐसे में टावर के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा। अच्छा यही हो कि यहां से टावर हटा दिया जाए। नगरपालिका और जिला प्रशासन कॉलोनी के रहवासियों की यह पीड़ा सुनें और टावर को यहाँ से हटाया जाए। मोबाइल टावर की तरंगों से लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। इसलिए वह ये टावर नहीं लगने देंगे। वहीं मकान मालिक महिला का कहना है.उसके घर के लीगल दस्तावेज है। उसने सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद घर पर टावर लगाने दिया है.। महिला के अनुसार नेटवर्क समस्या का समाधान होगा इसमें नुकसान कुछ नही है।



