क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में, चार पहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर धराया
आरोपी ड्राइवर ने अपने ही मालिक के यहां दिया था वाहन चोरी की वारदात को अंजाम
इंदौर। शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा लगातार में चोरी, नकबजनी, लूट आदि करने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।
क्राईम ब्राँच पुलिस इन्दौर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी की एक व्यक्ति चोरी की कार लिए घूम रहा है। जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम ने मुताबिक योजना के आरोपी (1). आदित्य गावड़े निवासी सत्यदेव नगर द्वारकापुरी इंदौर को पकड़ा।
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, ड्राइवरी करते समय उसने मालिक के पास की मारुति baleno कार को एयरपोर्ट रोड से चोरी की थी, उसने उक्त अपराध करना स्वीकार किया गया। उक्त वाहन के बारे मे पता करने पर थाना एरोड्रम जिला इन्दौर पर धारा 379 भादवि , का पंजीबद्व होना पाया गया ।
आरोपी से वारदात के संबंध में पूछताछ, बरामदगी सहित,विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा की जा रही है।