
108 किलो अनाज से बनी रंगोली के साथ सेल्फी
श्री सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौर ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान समाज की राधिका राठौर (हरदा) ने 15 बाय 15 की दुर्गादास राठौर की रंगोली अनाज से बनाई। 108 किलो अनाज से बनी रंगोली में ज्वार, मक्का, मसूर, काले उड़द, चावल, चने व गेंहू का इस्तेमाल किया गया। राठौर समाज के आयोजन में पहली बार बनाई गई अनाज की दुर्गादास राठौर की रंगोली चर्चा का विषय बनी रही। रंगोली को न सिर्फ समाज बंधुओं ने अपने कैमरों में कैद किया बल्कि खुद की सेल्फी भी रंगोली के साथ ली।