खरगोनमुख्य खबरे
बाइक चालक को बचाने में स्कूल बस व ट्रक में टक्कर, बाल बाल बचे 42 स्कूली बच्चे, बाइक चालक गंभीर

खरगोन से इसहाक पठान कि रिपोर्ट । बुधवार को इंदौर-खरगोन मुख्य मार्ग पर कसरावद के बालसमुद गाँव के नया नगर स्थित मछली केंद्र के पास ओवरटेक कर रहे एक बाइक चालक को बचाने में श्री वेंकटेश पब्लिक स्कूल की बस और ट्रक में टक्कर हो गई। वह तो गनीमत रही कि बस में सवार 42 बच्चे बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित पालक मौके पर पहुंच गए। वहीं स्कूल प्रबंधन ने तत्काल दूसरी बस की सहायता से सभी बच्चों को स्कूल पहुंचाया। वहीं 100 डायल की मदद से घायल बाइक चालक केरसिंग निवासी पिपल्या बुजुर्ग को कसरावद अस्पताल पहुंचाया गया।