
बच्चों के लिए भी अनेक स्पर्धाएं होंगी
गुलाब के बगीचों के लिए 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को स्पर्धा – बच्चों की चित्रकला भी 4 फर. को
इंदौर, । मालवा रोज सोसायटी द्वारा आगामी 3 और 4 फरवरी को 36वीं वार्षिक गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन गांधी हाल में किया जाएगा। इसके पूर्व 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को इंदौर, पीथमपुर, देवास एवं धार जिलों के लिए उद्यान प्रतियोगिता भी होगी, वहीं स्कूली बच्चों के लिए गुलाब पर आधारित चित्रकला स्पर्धा भी 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से गांधी हाल में होगी।
मालवा रोज सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. देव पाटोदी, सचिव डॉ. अरुण सराफ एवं अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि वार्षिक गुलाब मेले का यह 36वां आयोजन गांधी हाल पर होगा। इसमें कट फ्लावर काम्पीटिशन 3 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक तथा पुष्प सज्जा स्पर्धा भी 3 फरवरी को ही आयोजित होगी। इस बार गुलाब की देखभाल एवं उसको उगाने की विधि के संदंर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन भी 3 एवं 4 फरवरी को किया जाएगा। सोसायटी के सुनील खंडेलवाल, जे.सी. शर्मा, मयंक मिश्रा, ब्रजेश सारस्वत एवं आनंद गोखले ने बताया कि वार्षिक गुलाब मेले की जोरदार तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इस बार अनुमान है कि गुलाब मेले में 3 हजार से अधिक किस्म के गुलाब प्रदर्शित किए जाएंगे।