विविध

होटल ढाबों पर आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी, 06 हजार की अवैध मदिरा जप्त, 06 आरोपी गिरफ्तार


खरगोन से दिनेश गीते, सत्याग्रह लाइव, 04,जनवरी 2024

खरगोन:- कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशन में कसरावद वृत द्वारा आज 04 जनवरी को सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंत भीटे के नेतृत्व में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की है। आबकारी दल ने वृत कसरावद के ग्राम खलबुजुर्ग, खलटका, सिंगाचौरी तथा मरालफाटा के होटल ढाबों पर दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय द्वारा 34(1) क, 36 के 06 प्रकरण पंजीबध्द कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अबकारी दल ने इन स्थानों से 47 पाव देशी मदिरा प्लेेन,16 केन बीयर तथा 4 बाटल विदेशी मदिरा बीयर जप्त की है। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 06 हजार रुपए है। कार्यवाही में आबकारी आबकारी आरक्षक शिवनारायण कटारे, का सराहनीय योगदान रहा।

FB IMG 1704375613367
कार्यवाही करते आबकारी विभाग का दल
FB IMG 1704375624868

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!