समृद्ध, समरस और सशक्त भारत का निर्माण ही हमारा लक्ष्य – सांसद गजेंद्र सिंह पटेल
ठान एवं जूनाझिरा (पाटी) पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

ठान एवं जूनाझिरा (पाटी) पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
बड़वानी, सत्याग्रह लाइव।
सरकार की योजनाओं को वंचित लोगों तक पहुंचाने एवं योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करने के लिए देशभर में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार 29 दिसम्बर 2023 को बड़वानी जिले के ग्राम पंचायत ठान जूनाझिरा (पाटी) पहुंची जहाँ सांसद, स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि और अधिकारी गण शामिल हुए। कार्यक्रम में ग्रामीणों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्वला योजना, किसान सम्मान योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को कार्ड प्रदान किए गए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खरगोन बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा ‘‘ यह मेरा सौभाग्य है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुझे आप सभी के समक्ष उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारे देश को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करना है।

हमारा लक्ष्य है एक ऐसे भारत का निर्माण करना जो न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से भी संतुलित हो। हमारी प्रगति का पथ प्रगतिशील होना चाहिए, जहां हर नागरिक को समान अवसर और सुविधाएँ प्राप्त हों। इस यात्रा के दौरान, हमने देखा है कि हमारे देश की असली शक्ति इसके लोगों में निहित है। युवा, किसान, महिलाएं, और हर वर्ग के लोगों की आवाज हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम सब को मिलकर इस विकसित भारत संकल्प यात्रा को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। हमारे साझा प्रयासों से ही हम एक समृद्ध, समरस और सशक्त भारत का निर्माण कर सकेंगे। ‘‘
कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रंजीत वास्कले, मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता, स्थानीय सरपंच, जनपद सदस्य सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत जनसेवकों ने शासन की योजनाओं के हितग्राहियों के साथ सेल्फी ली।
