
बड़वानी जनपद पंचायत बड़वानी के सभाकक्ष में शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त पेसा मोबलाइजर के साथ पेसा के क्रियान्वयन तथा पेसा एक्ट के द्वारा ग्राम सभा को सशक्त बनाने हेतु आवश्यक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य स्तरीय इंदौर संभाग समन्वयक श्री मुकेश वास्केल, वनवासी कल्याण परिषद प्रांत सह संगठन मंत्री श्री मिथुन मकवाने, जिला संगठन मंत्री श्री जयपाल तंवर एवं समस्त ग्राम पंचायतों के मोबिलाइजर उपस्थित रहे।
श्री मुकेश वास्केल द्वारा पेसा एक्ट से संबंधित विभिन्न सारी बिंदुओं पर चर्चा किया गया एवं समस्त मोबिलाइजरों को पेसा एक्ट के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न मुद्दे जैसे नवीन ग्राम सभा समितियां का गठन, तेंदूपत्ता संग्रहण एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक के दौरान नवीन ग्राम सभा का गठन किस प्रकार किया जायेगा उसकी कार्यवाही, गठित समितियों की कार्यवाही एवं संधारित किये जाने वाले रजिस्टर एवं अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई।



