
बड़वानी। शहर से सटे रोहिणी तीर्थ राजघाट के समीप बैकवाटर किनारे बुधवार को दत्त महोत्सव की शुरूआत हुई। इस दौरान पंडित सुरेश दहीभाते द्वारा मंदिर के शिखर के दर्शन कर बैकवाटर किनारे सात दिवसीय गुरु चरित्र पाठ की शुरूआत की। पंडित सचिन शुक्ला (घोटन) ने बताया कि बुधवार को श्री दत्त मंदिर के शिखर के दर्शन कर बैकवाटर किनारे श्री दत्त गुरु चरित्र पाठ प्रारंभ किया, जो 26 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 25 दिसंबर को श्री दत्त पूजन और हवन शुरू होगा। 26 दिसंबर को अभिषेक कर हवन की पूर्णाहुति होगी। उसके बाद श्री दत्त भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शाम 5.47 बजे महा आरती की जाएगी। वहीं 27 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे कन्याभोज व प्रसादी वितरण होगा। सात दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम 6.30 बजे दत्त भगवन और मां नर्मदा की आरती की जाएगी।



