स्वयं के प्रति वफादार बनें और खुद को धोखा न दें, तो मिलेंगी उच्चतम सफलताएं
मोटिवेशनल स्पीच में डॉ. जगदीष मुजाल्दे ने कहा मोबाइल एक ऐसा चोर है, जो आपकी बहुमूल्य समय सम्पदा की चोरी करता है।

बड़वानी।
अभी आप आर्थिक रूप से निर्भर हैं और अपनी आवष्यकताओं की पूर्ति के लिए धन प्राप्त करने हेतु माता-पिता आदि के समक्ष सीधी हथेली करते हैं। यदि आप परिश्रम करके कोई अच्छी सी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं या फिर अपना व्यापार-व्यवसाय प्रारंभ करते हैं तो आप आर्थिक दृष्टि से सक्षम हो जाएंगे और आपका हाथ अब धन लेने वाला नहीं अपितु धन देने वाला बन जाएगा। इस परिवर्तन के लिए निरंतर और सही दिषा में परिश्रम आवष्यक है। सबसे पहले आप स्वयं के प्रति वफादार बनें। खुद को धोखा न दें, अपितु वास्तविक रूप से परिश्रम करें। मोबाइल को मैं बहुत बड़ा चोर मानता हूं। वह आपके बेषकीमती समय को चुराता है। समय सबसे बहुमूल्य सम्पदा है। जिनने समय का सदुपयोग कर लिया, वो षिखर पर पहुंचते हैं। ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जगदीष मुजाल्दे ने मोटिवेषनल स्पीच देते हुए कहीं। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. दिनेष वर्मा के मार्गदर्षन में किया गया।
निरंतर होते हैं व्याख्यान-
कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि कॅरियर सेल द्वारा निरंतर विषय विषेषज्ञों और अच्छे वक्ताओं के व्याख्यान करवाये जाते हैं। उसी श्रेणी में आज डॉ. मुजाल्दे का व्याख्यान भी था। इन व्याख्यानों से जहां विद्यार्थियों का मनोबल और उत्साह बढ़ता है, वहीं वे प्रेरित भी होते हैं। उन्हें अच्छे वक्ता बनने और अपने व्यक्तित्व का विकास करने का भी अवसर मिलता है।
इन बातों पर दिया जोर
डॉ. मुजाल्दे ने अपने सारगर्भित व्याख्यान में लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, प्रयासों की निरंतरता, अच्छी किताबों का संकलन और उनका अध्ययन आदि पर बल देते हुए अपने जीवन के संघर्षों का वर्णन करके विद्यार्थियों को अभिभूत कर दिया। संचालन सुभाष चौहान ने किया। आभार श्रुति सेन ने व्यक्त किया। सहयोग अक्षय चौहान, डॉ. मधुसूदन चोबे ने किया।
छात्राओं को संबोधित करते डॉ. मुजाल्दे ।



