विदेशी नागरिक भी पहुंचे मधु वर्मा का प्रचार देखने
असामाजिक तत्वों को दिखाऊंगा बाहर का रास्ता, वार्ड 81 में आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत
विदेशी नागरिक भी पहुंचे मधु वर्मा का प्रचार देखने
राऊ विधानसभा में महापौर के साथ जनसंपर्क को निकले मधु वर्मा
असामाजिक तत्वों को दिखाऊंगा बाहर का रास्ता, वार्ड 81 में आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत
इंदौर, । चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा ने मंगलवार को वार्ड 81 में सघन जनसंपर्क किया और इस दौरान उनके साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव व एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा भी साथ थे। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय रहवासियों ने आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ राऊ भाजपा प्रत्याशी मधु भैया का जोरदार स्वागत किया।
पिछले 10 सालों में विकास में पिछड़े राऊ विधानसभा क्षेत्र में इस बार विकास की बारी है और मधु वर्मा को जीताने की बारी है। राऊ विधानसभा के वार्ड क्र. 81 में भाजपा के उम्मीदवार मधु वर्मा ने मंगलवार को बस्तियों व कालोनीयों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनका स्थानीय रहवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। रहवासियों ने भी अपनी समस्याएं बताई, जिन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन भाजपा प्रत्याशी ने दिया।
विदेशी नागरिक भी पहुंचे प्रचार देखने
मंगलवार को राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा के जनसंपर्क के दौरान विदेशी नागरीक भी साथ दिखाई दिए, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहें। सत्यदेव नगर में प्रचार के दौरान तंजानिया, जापान व ऑस्ट्रेलिया से आए दल ने भी जनसम्पर्क का अवलोकन किया। मंगलवार को जनसंपर्क की शुरुआत सत्यदेव नगर स्थिति गुजराती बस्ती में नवदुर्गा मंदिर में माता को चुनरी ओढ़ाकर की। उसके बाद डाक तार, सत्यदेव नगर, सूर्यदेव नगर, सिद्धिपुरम, ग्रेटर वैशाली, गोपुर एक्सटेंशन, परस्पर नगर, सहजीवन नगर, गोपुर, प्रिकांको कालोनी, मिश्र नगर में जन सम्पर्क किया। राऊ प्रत्याशी जहां भी जनसंपर्क के लिए पहुंचे वहां पर उनका जोरदार स्वागत तो हुई ही उनसे मिलने और अपनी बात कहने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह और उमंग दिखाई दिया। हर क्षेत्र में मधु वर्मा के साथ कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों का हुजूम भी दिखाई दिया। जगह-जगह स्वागत मंचों के माध्यम से उनका स्वागत हुआ आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं व पुष्प वर्षा कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
असामाजिक तत्वों को दिखाऊंगा बाहर का रास्ता
वार्ड क्रमांक 81 की कालोनियों में जैसे ही मधु वर्मा जनसंपर्क के दौरान पहुंचे तो वहां के रहवासियों ने उनको अपनी समस्या से रूबरू कराया। उन्होंने सभी रहवासियों को आश्वस्त किया कि इस बार आपका साथ मिला तो निश्चित ही मेरी जीत पक्की हैं और मेरी जीत के साथ आप सभी की समस्या भी पक्की हल होगी। वहीं उन्होंने रहवासियों को कहा कि क्षेत्र में गुंड़ागर्दी पर लगाम लगाऊंगा साथ ही असामाजिक तत्व को यहां से बाहर का रास्ता भी दिखाऊंगा। आम नागरिक सुकून, शांति से रहे इसका सदैव में ध्यान रखूंगा। क्षेत्र में कोई भी असामाजिक गतिविधियां होती हैं तो आप तुरंत मुझे फोन लगाकर सूचना दें ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
महापौर ने भी मधु भैया के लिए प्रचार किया
मंगलवार को डाक तार कालोनी में जनसम्पर्क के दौरान मधु वर्मा के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा, श्रीमती सोनिका जायसवाल, युवराज दुबे, अरुण बर्वे, धर्मेश पंडित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने प्रचार के दौरान भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।