
‘‘इंदौर जीपीओ में दो दिवसीय फिलाटेली प्रदर्शनी का उद्घाटन‘‘
क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट विष्व कप 2023 के उपलक्ष्य में क्रिकेट विषयक दो दिवसीय फिलाटेली प्रदर्शनी का उद्घाटन आज इन्दौर जीपीओ में श्री संजीव राव, सचिव, म.प्र.क्रिकेट एसोसिएशन तथा श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा किया गया ।
प्रदर्शनी में वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट श्री ओमप्रकाश केडिया के क्रिकेट विषय पर जारी डाक टिकटों एवं विशेष आवरणों के संकलन को प्रदर्षित किया गया है । इस अवसर पर श्री संजीव राव ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं भारतीय क्रिकेट द्वारा विश्व पटल पर अपनी धाक जमाने की यात्रा का विस्तृत वर्णन किया । श्रीमती अग्रवाल द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा दो बार विश्व विजेता बनने के संघर्ष एवं टीम के खिलाड़ियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिदृश्य में खेलों के संबंध में भारतीय डाक विभाग की महत्ता के बारे में बताया तथा डाक विभाग द्वारा वर्तमान में लोकतंत्र के उत्सव विधानसभा चुनाव 2023 हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र (एपिक) आर्टिकल के प्रमुखता से वितरण हेतु किये जा रहे विशेष प्रयासों के बारे में बताया । इंदौर परिक्षेत्र द्वारा पूरे परिक्षेत्र में 20 लाख 56 हजार से अधिक व इंदौर नगर में लगभग 3 लाख 75 हजार मतदाता कार्ड वितरण किये गये है जिससे कि संबंधित आमजन लोकतंत्र के इस महायज्ञ में मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके । उद्घाटन पश्चात् अतिथीगणों द्वारा भारतीय डाक विभाग में सेवारत म.प्र. रणजी टीम के सदस्य श्री सारांश जैन को भी सम्मानित किया गया ।
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर, इंदौर नगर संभाग, सहायक निदेश क (द्वितीय) एवं (तृतीय), क्षेत्रीय कार्यालय, इंदौर, अधीक्षक रेल डाक सेवा, इंदौर सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा फिलाटेलिस्ट भी उपस्थित रहे ।



