
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बुधवार को जिले में मध्यप्रदेश व गुजरात के मुख्यमंत्रियों की अलग-अलग चुनावी सभाएं होगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के धुलकोट में भाजपा प्रत्याशी चंदरसिंह वास्कले के समर्थन में सभा लेंगे। इसके बाद सीएम दोपहर एक बजे भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के झिरन्या में भाजपा प्रत्याशी नंदा ब्राह्मणे के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सुबह 11ः30 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल खरगोन विधानसभा क्षेत्र के नंदगांव पहुंचकर विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।



