बड़वानी; होटल, लाज, धर्मशाला में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जिले से बाहर के व्यक्तियो को न रहने दे

-बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने दिए निर्देश।
बड़वानी
सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी ने सतत अपने सेक्टर का भ्रमण किया है। वे क्षेत्र के मतदान केन्द्रो की स्थिति से भली-भांति परिचित है। अतः जब 16 नवम्बर को मतदान केन्दो पर मतदान दल आये तो सेक्टर अधिकारी उन्हें पूर्ण सहयोग करें। मतदान केन्द्रो पर मतदान दलो के लिये मूलभूत सुविधाऐं सुनिश्चित की जाये । क्योंकि मतदान दलो के लिये उनका सेक्टर अधिकारी ही मार्गदर्शक व सहयोगी रहेगा ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने सोमवार को उक्त बाते विधानसभा पानसेमल एवं सेध्ंावा के सेक्टर अधिकारियो की बैठक के दौरान कही । इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि होटल, लाज, धर्मशाला में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जिले से बाहर के व्यक्तियो को न रहने दे। साथ ही मतदान का दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अतः सेक्टर अधिकारी 16 एवं 17 नवम्बर को अपने क्षेत्र में रहे तथा मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखे एवं मतदान दलो का सहयोग करें। उनमें यह विश्वास पैदा करें कि निर्वाचन की हर परिस्थिति में सेक्टर अधिकारी उनके साथ है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देश
ऽ सेक्टर अधिकारी बीएलओ को निर्देशित करें कि मतदाता पर्ची का वितरण 10 व 11 नवम्बर तक हो जाये ।
ऽ 15 नवम्बर की शाम 6 बजे से शुष्क दिवस घोषित किया गया है, अतः क्षेत्र में कोई भी शराब की दुकान मतदान समाप्ति तक संचालित न हो । साथ ही क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का विक्रय न हो, यह पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें ।
ऽ होटल, लाज, धर्मशाला में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जिले से बाहर के व्यक्तियो को न रहने दे।
ऽ मतदान केन्द्रो से बड़वानी के स्ट्रांग रूम तक मशीने पुलिस सुरक्षा में आयेगी । पुलिस बल किसी भी स्थिति में मतदान पार्टी का साथ न छोडे।
ऽ मतदाता पर्ची के साथ मतदाता को आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेजो में से कोई भी एक दस्तावेज होने पर प्रवेश दिया जाये ।
ऽ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो पर विशेष नजर रखी जाये ।
ऽ क्षेत्र के गुण्डो, बदमाशो व अनैतिक गतिविधियो में संलग्न व्यक्तियो पर विशेष नजर रखी जाये । साथ ही क्षेत्र में प्रचार हेतु लाउड स्पीकर का प्रयोग न हो यह भी सुनिश्चित किया जाये ।
ऽ शेडो एरिया के मतदान केन्द्रो के लिये जो रनर बनाये गये है, उनके सम्पर्क में बने रहे ।
ऽ वेबकास्टिंग हेतु जिले के नेटवर्क वाले मतदान केन्द्रो में सीसीटीवी कैमरे लगाना है । अतः मतदान केन्द्र की गोपनीयता भंग न हो, ऐसी जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये ।
ऽ मतदान दिवस के दिन अभ्यर्थी को 3 वाहन की अनुमति होगी । वाहन की अनुमति वाहन पर चस्पा होगी तथा 1 वाहन में 5 से अधिक व्यक्ति न बैठे यह सुनिश्चित किया जाये ।
ऽ आयोग के निर्देशानुसार 100 मीटर की परिधि में मोबाईल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है, यह हर केन्द्र पर सुनिश्चित किया जाये ।
ऽ स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम मशीने जमा होने के पश्चात ही सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दल का साथ छोडे ।
बैठक में रिटर्निग अधिकारी सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, एसडीओपी पानसेमल श्री रोहित अलावा, सेध्ंावा श्री कमल चौहान सहित सहायक रिटर्निग अधिकारी उपस्थित थे ।