
खरगोन से दिनेश गीते
आगामी विधानसभा चुनाव व आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भीकनगांव पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहा है। इसी तारतम्य में भीकनगांव पुलिस द्वारा एक साथ आधा दर्जन फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है जिसमें एक महिला आरोपी भी शामिल बतायी जा रही है। अलग अलग मामलों में फरार इन आरोपीयों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। गिरफ्तार आरोपीगण सुनील पिता तोताराम निवासी बंजर वर्तमान निवासी भोपाल, कान्हा पिता तोताराम निवासी बंझर वर्तमान निवासी खजराना कॉलोनी इंदौर, सुकलाल पिता दलाल निवासी पोखराबाद वर्तमान निवासी फूटी कोठी इंदौर, रूपेश पिता गेंदालाल कुशवाहा निवासी दोडवा वर्तमान निवासी राजनगर इंदौर,चिमनलाल पिता बलिराम निवासी बंजर वर्तमान निवासी कैट चौराहा इंदौर तथा एक महिला ग्राम बंझर वर्तमान निवासी खजराना इंदौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मीना कर्णावत, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुशवाह, आरक्षक आशीष सांवले, महिला आरक्षक पुष्पा सिंह का विशेष योगदान रहा।




