विधायक रहने के बावजूद काम नहीं किया तो अब घबरा रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में राजा मांधवानी ने कहा

विधायक रहने के बावजूद काम नहीं किया तो अब घबरा रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में राजा मांधवानी ने कहा
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस के प्रत्याशी राजा माधवानी ने कहा है कि जिन लोगों ने तीन दशक तक इस विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करते हुए विधायक रहने के बावजूद कोई काम नहीं किया ।वह अब चुनाव से पहले ही घबराने लगे हैं ।
माधवानी कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव रणनीति पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई बैठक में संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ समस्याओं का अंबार है । नागरिकों के बीच में विधानसभा के लिए चुना गया उनका प्रतिनिधि केवल चुनाव के समय वोट मांगने के लिए आता है । उसके अलावा नागरिकों की अपने प्रतिनिधित्व कोई पहुंच नहीं है । इस स्थिति को बदलने के लिए ही समाज सेवा के क्षेत्र से राजनीति के क्षेत्र में मैं प्रदार्पण किया है ।
मांधवानी ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में यदि घूम कर देखा जाए तो हर तरफ लोग हैरान परेशान है । समस्याओं से घिरे हुए हैं । इन लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं है । भाजपा ने 18 साल के शासनकाल और इंदौर नगर निगम में 26 साल की अपनी परिषद के दौरान शहर के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया है । भाजपा केवल चुनाव में विकास की बात करती है । इसके अलावा विकास से उसका कोई नाता नहीं है ।