विविध

सीआईआई बायर-सेलर मीट में 7 शहरों की 12 कंपनियों ने हिस्सा लिया

इंदौर, : सीआईआई ने इंदौर में ऑटो, इंजीनियरिंग और डिफेंस कंपनियों के लिए बायर-सेलर बैठक का आयोजन किया। बैठक में इंदौर, बहादुरगढ़, वेरावल, भोपाल, चेन्नई, गुड़गांव, हरियाणा, राजकोट, देवास, अहमदाबाद, मोहाली, आगरा, औरंगाबाद, गांधी नगर, जोधपुर, फरीदाबाद, बैंगलोर, नासिक, पीथमपुर के 100 से अधिक एमएसएमई ने भाग लिया।

बायर-सेलर बैठक में हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की कंपनियों द्वारा एक छोटी प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई।
सीआईआई मालवा जोन के उपाध्यक्ष श्री अक्षत चोरडिया ने प्रारंभिक भाषण दिया, उन्होंने सभी खरीदार संगठनों और एमएसएमई उद्योगों का स्वागत किया और नेटवर्किंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने एमएसएमई प्रतिभागियों से इस बैठक का पूरा लाभ उठाने का भी आग्रह किया। श्री राजेश राठौड़, कार्यकारी निदेशक, मप्र औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, इंदौर क्षेत्र इस बैठक के विशेष अतिथि थे। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने एमएसएमई के विकास में वेंडर-डेवलपमेंट कार्यक्रमों के महत्व का उल्लेख किया।

सीआईआई बायर-सेलर मीट में 200 से अधिक व्यावसायिक बैठकें हुईं। बैठक में निम्नलिखित संगठनों की 12 प्रस्तुतियाँ भी देखी गईं:

  1. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार उपक्रम, मुंबई
  2. बीईएमएल लिमिटेड, बैंगलोर
  3. इसुजु मोटर्स इंडिया लिमिटेड, चेन्नई
  4. टाटा हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, झारखंड
  5. एफसीए फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स, पुणे
  6. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुंबई
  7. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मुंबई
  8. पिनेकल इंडस्ट्रीज, पुणे द्वारा एका मोबिलिटी
  9. वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड, पीथमपुर
  10. केस निर्माण उपकरण, पिथैम्प

यह बैठक अत्यधिक सफल रही और उद्योगों द्वारा इसकी सराहना की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!