
इंदौर, । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरविंद बागड़ी ने आज अपने सैकड़ों साथियों के साथ धार जिले के मोहनखेड़ा पहुंचकर अ.भा. कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का स्वागत किया। बागड़ी ने उन्हें प्रदेश में भाजपा शासनकाल के दौरान आदिवासियों पर हुई अत्याचार की घटनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राज्य में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। प्रियंकाजी ने पूरी तन्मयता से बागड़ी की बातें सुनी और उनसे कहा कि वे विधानसभा चुनाव के दौरान इन सभी मुद्दों का ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर बागड़ी के साथ गुलाब सोनकर, चेनसिंह नेताजी, कांति पटेल, हरीश कटारिया, तारा पटेल, जितेन्द्र सिलावट, राजा पुरोहित सहित अनेक प्रमुख कांग्रेसजनों ने भी प्रियंकाजी का स्वागत किया। मोहनखेड़ा में श्रीमती प्रियंका गांधी के आगमन पर आदिवासी समूहों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। आदिवासी महिलाओं ने उनके आते ही नाचते-गाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी गवानी की। बागड़ी ने राज्य के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की।