सेंधवा

सेंधवा; नवीन जीनिंग में 7 अक्टूबर से भव्य भागवत कथा, बैठक में बनाई रूपरेखा, समापन पर होगा भंडारा

सेंधवा।
वरला रोड स्थित नवीन जिनिंग फैक्ट्री में आगामी 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जाना है। कथा का आयोजन डी.सी. तायल परिवार द्वारा नवीन जिनिंग फैक्ट्री में किया जाना है। जिसमें परमपूज्य संतश्री अर्जुन रामजी महाराज (जोधपुर वालों) के द्वारा कथा की जाएगी।
कथा आयोजन को लेकर गत दिनों नवीन जिनिंग फैक्ट्री में शहर के वरिष्ठ जनों व समाज सेवियो एवं परिवार जनों द्वारा सात दिवसीय कथा के लिए सामान्य बैठक की गई। जिसमें कथा में आयोजित कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग दायित्वों को समितियां के माध्यम से तय किया गया। नवीन जिनिंग के संचालक किशोर तायल द्वारा बताया गया कि 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शोभायात्रा (कलश यात्रा) की शुरुआत सत्यनारायण मंदिर से होगी। कलश यात्रा कथा स्थल नवीन जिनिंग फैक्ट्री तक की जाएगी। कथा का समय दोपहर 2.30 बजे से रहेगा। सात दिवसीय कथा में शहर के सभी भागवत प्रेमी श्रोतागण कथा श्रवण कर सकते हैं। 13 अक्टूबर को कथा की पूर्णाहुति एवं सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

IMG 20231004 WA0076

बैठक में द्वारकाप्रसाद तायल, रामअवतार तायल, कैलाश तायल, किशोर तायल, राहुल तायल, कैलाश खलघाट वाले, नवीन तायल, मनोज तायल, संतोष तायल, अंकित तायल, हितेष तायल, सचिन तायल, अनंत तायल, बबलु तायल, विशाल तायल, गगन तायल, कमल खंडेलवाल, राहुल दीवान, हेमंत गर्ग, बबलू चौधरी, मनोजजी सोनी, ईशु गर्ग, उमेश चौधरी, तनमय सिंवहल, अंकित शर्मा, मुन्ना भदौरिया, देवेंद्र यादव, रामु ठाकुर, पप्पु सोनी एवं शहर के सारे पत्रकार गण मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!