
खरगोन से इसहाक पठान कि रिपोर्ट
समीपस्थ ग्राम धुलकोट की हाई स्कूल वर्तमान में सीएम राइज स्कूल में लोक निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित प्रयोगशाला भवन को जांच के बाद डिसमेंटल किया जा रहा है। बता दे कि 73लाख 87हजार रुपए की लागत से भाजपा बिस्टान नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश राठौर ने बनाया था। शिकायतकर्ता रवि योगी ने प्रयोगशाला भवन निर्माण की उचित जांच के लिए शिकायत की थी। वहीं जांच में भवन निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन पाया गया। रवि ने बताया कि 8फरवरी 2023को जांच दल द्वारा निर्माण सामग्री के सैंपल लेकर जांच की गई थी। जांच पर घटिया सामग्री होना पाई गई थी इसके बाद भवन को डिस्मेंटल करने के आदेश लोक निर्माण विभाग खरगौन ने जारी किए थे। भवन की छत में भी सामग्री घटिया इस्तेमाल की गई थी। सोमवार को भवन की छत को तोड़ा गया। इसके लिए रवि योगी ने मामले को लेकर लंबी लड़ाई भी लड़ी उन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा साथ ही सीएम तक यह मामला पहुंचा था।