बड़वानी

किसान सेवा सहकारी समिति नागलवाड़ी की वार्षिक बैठक संपन्न हुई

’नागलवाड़ी से मुकेश अम्बे की रिपोर्ट’
नागलवाड़ी आज दिनांक 27 सितंबर बुधवार को किसान सेवा सह0 समिति के पदाधिकारी ने कुशवाहा धर्मशाला में समिति की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसके सभापति राधेश्याम चौहान शाखा प्रबंधक महेश मुकाती की अध्यक्षता की गई बैठक में किसानों को संबोधित करते हुए गत वर्ष की बैठक की कार्रवाई की पुष्टि कर विचार विमर्श किया गया आगामी सहकारी वर्ष के लिए समिति का अधिकतम दायित्व निर्धारित करने पर विचार विमर्श किया गया इस दौरान गत वर्ष की लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र और लेखा परीक्षा प्रतिवेदन तथा वार्षिक संतुलन पत्र 2023 की पुष्टि की आगामी सहकारी वार्षिक बजट पर विचार विमर्श किया गया वहीं वर्ष 2023-24 के लिए आय व्यय के प्रतिवेदन लाभांश वितरण पर विचार विमर्श 0ः ब्याज दर की महत्वता व समय कृषि ऋण चुकाने की सलाह किसानों को दी गई इस मौके पर आए जागृत किसानों के साथ संस्था मैनेजर शंकर लाल सोलंकी हुकम यादव जी चांदो रे बाबूजी रमेश रावत मुकेश नागर तरुण जयसवाल संजय गोयल अनिल मालवीया मुकेश गहलोत उपस्थित थे।

Screenshot 20230927 184530 e1695823273456

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!