घर घर जाकर हो रहा राम जन्मभूमि समर योद्धाओं का सम्मान, लग रही भगवान श्री राम मंदिर की प्रतिकृति और नाम पट्टीकाए
सभी समर योद्धा दंपति जाएंगे अयोध्या श्री राम मंदिर के दर्शन करने - पं. योगेंद्र महंत
श्री राम जन्मभूमि समर योद्धा सम्मान समिति ,चैतन्य भारत महानगर, गौ सेवा भारती कार्यक्रम सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग, सनातन संस्कृति के लिए दिलाई शपथ, सभी संस्थाओं ने बने पदाधिकारी
इंदौर। 90 के दशक में श्री राम मंदिर अयोध्या संघर्ष काल के समय जो कार सेवक इंदौर से अयोध्या गए थे उन सभी के घरों पर श्री राम जन्मभूमि समर योद्धा की नाम पट्टीका दो महीना से लगाई जा रही है और संस्था के पदाधिकारी इनका सम्मान भी घर जाकर ढोल धमाकों के साथ कर रहे हैं अब समिति ने निर्णय लिया है कि प्रभु श्री राम मंदिर का नवनिर्माण पूरा होते ही सभी समर योद्धा दंपति को अयोध्या में प्रभु के दर्शन कराए जाएंगे।
यह बातें श्री राम जन्मभूमि समर योद्धा सम्मान समिति के अध्यक्ष एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेंद्र महंत ने विट्ठल रुक्मिणी गार्डन पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में कहीं। गौ सेवा भारती महानगर की संशोधित कार्यकारिणी एवं इंदौर की सभी विधानसभा वार कार्यकारिणी की घोषणा की गई साथ ही चैतन्य भारत महानगर की 21 सदस्य कार्यकारिणी वी श्री राम जन्मभूमि समर योद्धा सम्मान समिति के 51 सदस्य कार्यकारिणी की घोषणा भी इस अवसर पर की गई। पं योगेंद्र महंत ने बताया कि 26 जुलाई से निरंतर श्री राम मंदिर समर योद्धा सम्मान समिति के पदाधिकारी 90 के दशक में मंदिर निर्माण में संघर्ष करने पहुंचे कार सेवकों के घर जाकर भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति के साथ ही समर योद्धा का सम्मान किया जा रहा है और उनके नाम अंकित पतट्टीका लगाई जा रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मैं आज रामभक्तों के इस सम्मेलन में घोषणा करता हु कि इंदौर के रणजीत हनुमान मंदीर परिसर में शीघ्र ही अयोध्या के प्रतिरूप वाला राममंदिर बनाया जाएगा उन्होंने संगठन द्वारा कारसेवकों के घर पर लगाई जा रही समर योद्धा नाम पट्टिका की सराहना की ।
मुख्य वक्ता के रूप में पधारे विश्व हिन्दू परिषद के केंदीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला ने कहा कि महाभारत के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य के लिये आत्म बोध, शत्रुबोध, शौर्य बोध और रणनीति का संदेश दिया है और इसी के कारण पांडव विजयी हुवे है । आपने विस्तार से इन नीतियों की व्याख्या करते हुवे कहा है कि इस नीति को धारण करने वाला मनुष्य जीवन में कभी हार नही सकता । आपने कहा कि आज समाज के सामने जो चुनोती है उसका सामना हमें इसी धारणा से करना होगा ।
शुभारंभ में गो सेवाभारती के अध्यक्ष सुरेश पिंगले, चैतन्य भारत के अध्यक्ष नरेश वसाइनी, श्रीरामजन्मभूमि समर योद्धा सम्मान समिति के अध्यक्ष पंडित योगेंन्द्र महंत ने अपने अपने संगठन की भूमिका रखी ।कार्यक्रम का संचालन डॉ बी एस कराड़ा ने किया । वार्षिक उत्सव के अवसर पर सभी संगठनो की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई । गो सेवाभारती के प्रदेश प्रभारी कैलाश खंडेलवाल ने गो सेवाभारती इंदौर महानगर की तथा महामंत्री नीलेश गंगराडे ने इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों की कार्यकारिणी घोषित की, चैतन्य भारत के संगठन प्रभारी राजन दुबे ने अपने संगठन की घोषणा की, इसी प्रकार श्रीरामजन्मभूमि समर योद्धा सम्मान समिति के संगठन प्रभारी व विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रांताध्यक्ष शकांतिभाई ने अपने संगठन की घोषणा की । मातृशक्ति की घोषणा प्रभारी विष्णु गोयल ने की । आभार गो सेवाभारती के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप जैन ने किया । कार्यक्रम के दौरान गो सेवाभारती द्वारा प्रकाशित 1008 गो मंत्र लेखन पुस्तिका का विमोचन किया गया । लालबाग में 4 अक्टूम्बर से प्रारम्भ हो रही 10 दिवसीय विशाल गो महोत्सव से पधारी साध्वी, पूज्या आराधना गोपाल सरस्वती दीदी ने लालबाग में होने वाले आयोजन के बारे में जानकारी दी ।