इंदौर । शहर में अत्यधिक बारिश, मौसम बिगड़ने से इंदौर शहर वृत्त के 525 में से 11 केवी के 46 फीडरों अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। 19 जगह लाइनों पर पेड़ ,बड़ी शाखाएं गिरने की आपूर्ति में अवरोध की स्थिति निर्मित हुई। 8 स्थानों पर तार, केबल टूटे। अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था एक घंटे से अधिकतम चार घंटे में बहाल की गई। इस दौरान 450 कर्मचारी, अधिकारी कार्य पर लगे। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हर घंटे का अपडेट लेने के साथ जल्द कार्य/सुधार के लिए निर्देशित भी किया। शहर के 30 जोन पर शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक 1700 से ज़्यादा व्यक्तिगत शिकायतों फ्यूज ऑफ कॉल (एफओसी) का जोन की टीमों ने भी समाधान किया। सुभाष चौक जोन के तहत कबूतर खाना और नार्थ तोड़ा क्षेत्र में अत्यधिक जल जमाव होने पर सुरक्षा कारणों से 3 ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बंद की गई है, स्थिति सामान्य होते ही उपरोक्त क्षेत्रों की भी आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close




