बडवानी; मोटर पंप और ड्रिप लाइन चोरी मामले में 10 गिरफ्तार किया, 35 मोटर पंप जब्त किए

बडवानी पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नर्मदा किनारे व नहर पर लगे किसानों के मोटर पंप चोरी होने मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में 10 आरोपियों को गिरपफ्तार करते हुए 35 नग विद्युत मोटर पंप जब्त किए है। जब्त 35 मोटर पंप की कीमत 12 लाख बताई गई है। वहीं पुलिस ने बदमाषों से दो बण्डल ड्रीप लाईन और एक स्कारपीयो वाहन व दो मोटर सायकल भी जब्त की है। बता दे क्षेत्र में मोटर पंप की लगातार हो रही चोरियों से किसानो में काफी आक्रोश था । बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद व्दारा मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक गेहलोद के निर्देशन में तथा तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी बड़वानी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे तत्कालीन थाना प्रभारी सोनू सिटोले व्दारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके बाद पुलिस को किसानो की मोटर, ड्रीप तथा अन्य सामान को चोरी करने वाली एक बड़ी गैंग को पकड़ने मे सफलता हासिल की। पुलिस ने मामले में सात आरोपी मुबारिक पिता जिब्राईल खान निवासी अंजड़, मोईन पिता अनवर निवासी बड़वानी, अरबाज पिता सादिक मंसुरी निवासी अंजड़, शाहरुख पिता अयुब मंसुरी निवासी अंजड़, प्रिन्स पिता त्रिलोक सिलोटे निवासी अंजड़, सलमान पिता भुरे खान निवासी अंजड़, वसीम पिता अनवर निवासी बड़वानी को पकडा है। इन आरोपियों ने चोरी की गई मोटर सोनु उर्फ फरदीन निवासी पलसुद को बेचना बताया । आरोपीयों के बताये अनुसार सोनु उर्फ फरदीन निवासी पलसुद से चोरी की गई 35 पानी की मोटर जब्त की गई। साथ ही अन्य दो आरोपी उपेन्द्र व विकास निवासी सैगांव से किसानों के खेत मे इस्तेमाल की जाने वाली ड्रीप लाईन बरामद की गयी। कार्रवाई में निरीक्षक सोनू सिटोले, सहित टीम का योगदान रहा।
