खंडवाखरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। पैदल केंडल मार्च रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


कपिल वर्मा बड़वाह। मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ गैंगरेप कर उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले ने अब बड़वाह तहसील में तूल पकड़ लिया है। जयस भीम आर्मी अजाक्स संगठन एवं समस्त सामाजिक संगठन बड़वाह के युवाओं ने शहर के बस स्टेशन स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से पैदल केंडल मार्च रैली निकालकर अपना विरोध जताते हुए। रैली जो बस स्टेंड रोड़ होते हुए मैन चौराहा, जय स्तंभ पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

IMG20230729182950

जयस संगठन एवं समस्त सामाजिक संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की मणिपुर में आदिवासी महिलाओं का गेंगरेप और उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने जैसा जघन्य कृत्य करने वाले दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट बनाकर फाँसी की सजा देने एवं मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस मौके परत्रिलोक राठौड़, सावन यादव, रवि खांडे, मोसम वर्मा, राजा पड़ोडे, अक्षय गाडगे, अरुण ऊईके, नानूराम डावर, जितेंद्र सेते, पुष्पेद्र रावल, राधे परिहार, लखन आरवे, राकेश खेड़े, संजय खांडे, महेश मंसोरे, पीएन कादोड़े, संदीप सामाजिक संगठन से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

IMG20230729181609

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!