इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट :—
इंदौर। डाक महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इन्दौर परिक्षेत्र के नेतृत्व में अपने सामाजिक कार्यो के निर्वहन की श्रृंखला में आज इन्द्रजीत नगर आंगनवाड़ी केन्द्र, केषरबाग रोड़, स्कीम नं. 103, में बच्चों को स्टेशनरी एवं खाद्य सामग्री वितरीत की गई ।
डाक महिला संगठन द्वारा शासकीय कार्य के अतिरिक्त वर्ष भर में समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसमें संगठन की सभी सदस्याएं उत्साह के साथ शामिल रहती है ।
कार्यक्रम में संगठन की सचिव श्रीमती स्वप्निल सोलापुरकर सहित डाक महिला संगठन की अनेक महिला सदस्याए भी उपस्थित थी ।