सूने घरों में चोरी करने वाले शातिर नकबजन को पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने किया गिरफ्तार।
आरोपी फ़िल्में देख कर रातों-रात रईस बनने के चक्कर में सूने घरों में घुसकर करता है चोरी
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:–
✓ चोरी का माल खरीदने वाले दो सुनार भी राजेन्द्र नगर पुलिस की गिरफ्त में।
✓घटना के 72 घन्टो के भीतर ही पुलिस द्वारा अज्ञात चोरी का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
✓ चोरी करने का आदी है अपचारी, कुछ समय पहले ही जमान्त पर बाहर आया है, और फिर करने लगा चोरी।
इंदौर । शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही राजेन्द्र नगर थाना पुलिस टीम के व्दारा तत्परता पूर्वक किए गए प्रयासो से मिली बडी सफलता प्राप्त करते हुए लाखो की चोरी का खुलासा कर एक शातिर नकबजन (बाल अपचारी) व चोरी का सामान खरीदने वाले सुनारों को भी पकड़ा गया है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दिनांक 08/07/23 को दवा व्यापारी फरियादी आनंद पिता नारायण महाजन उम्र 59 साल निवासी साई शरण अपार्टमेंट धनवंतरी नगर ने थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर को सुचना दी थी कि उसके घर मे दोपहर को अज्ञात चोर ने घर में घुसकर लाखों के जेवर, नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध धारा 454,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया
।
घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा ताबडतोड एक टीम का गठन कर घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। C.C.T.V. केमरो की मदद एवं मुखबिर सुचना पर से अज्ञात चोरी की घटना का खुलासा कर बाल अपचारी को हिरासत मे लिया गया ।
बाल अपचारी के व्दारा बताये गया कि चोरी के सामान में से सोने की एक चूड़ी सराफा मे सुनार की दुकान पर बेच दी है। अपचारी की निशानदेही पर सराफा मे सुनार की दुकान पर दबिश देकर चूड़ी को जप्त किया गया और आरोपी सुनार संजय लाहाटी निवासी प्रजापत नगर व मुकेश माहेश्वरी नि गायत्री नगर को धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्त मे लिया गया व चोरी गये बाकी मशरुका भी अपचारी बालक से ज़ब्त कर लिया गया है।
नकदी रूपये अपचारी ने घूमने फिरने व दोस्तों के साथ महंगी पार्टीयाँ करने में उड़ाए हैं। अपचारी के पास से 11000/ रूपये नगदी भी बरामद भी किये है।
जप्त मशरुके का विवरण –
- एक जोड सोने की चुडी
- एक जोड सोने की मोटी चूड़ी (पाटली)
- एक सोने की चेन
- एक सोने का नेकलेस
- दो चान्दी के लोटे 06.चान्दी की गुलाब दानी
07.एक चान्दी का कमर का छल्ला - 04 नग चान्दी के पुजा वाले सिक्के
09.एक चान्दी का चोकोर सिक्का. - केमरा
11.मोबाईल फोन - 11000 रुपये नगद
NOTE – चोरी गया कुल मशरुका कीमत लगभग 7लाख रुपये जप्त किया गया ।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर सतीश पटेल, उप निरीक्षक बनसिह जमरा प्र.आर. 140 संजय चावडा प्र.आर 302 सतिश भेनिया आर 3394 अभिनव शर्मा आर.3229 विलीयम सिह आर. 262 संजय दांगी की सराहनीय भूमिका रही।