विविध

सुदामा नगर में कैफे में चोरी करने वाले 4 आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त मे।

▪️आरोपियों के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया मशरूका सहित चोरी के 4 दोपहिया वाहन भी किए बरामद

▪️आरोपी निकले शातिर वाहन चोर, जिन्होंने थाना राजेंद्र नगर, चंदन नगर और एरोड्रम क्षेत्र में दिया था वाहन चोरी की वारदात को अंजाम।

इंदौर । शहर में चोरी, नकबजनी वाहन चोरी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा चार शातिर चोरों को पकड़ा गया है।

पुलिस थाना द्वारकापुरी पर फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि हाथ से विकलांग हूं। मैं मेरी पत्नी साथ में ई सेक्टर सुदामा नगर में गुरुकृपा काफी हाउस एंड ज्यूस सेंटर नाम से दुकान चलाते हैं । दिनांक 25.06.2023 के रात करीबन 11.30 बजे मैं मेरी दुकान बंद कर घर चला गया। दिनांक 26.06.2023 के सुबह करीबन 08.00 बजे मैं दुकान खोलने गया तो मुझे मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ था व दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था, कोई अज्ञात बदमाश रात में दुकान में घुसकर पान मसाला, सिगरेट, बीडी, कोल्ड ड्रिंक, चाकलेट व दुकान की चिल्लर नगदी करीबन 4000 रुपये व उक्त सामान चुराकर ले गया है। फरियादी के रिपोर्ट पर अपराध धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी की वारदातों के आरोपियों की पतारसी कर करवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में, थाना प्रभारी अलका मेनिया उपाध्ये ने पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।

पुलिस टीम के द्वारा द्वारकापुरी क्षेत्र के तमाम स्थानों पर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिनमे आये फुटेज के आधार पर कुछ संदेही चिन्हित किए इसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि चार लड़के दो चोरी के गाड़ियों पर बैठकर द्वारकापुरी साठ फीट रोड में एक झोले में चोरी किये पान मसाला व बीडी, सिगरेट बेचने की बात कर रहे हैं। तत्काल पुलिस टीम वहां पहुंची तो गांधी चौक पर मुखबिर के बताए अनुसार उक्त चारों संदिग्ध लड़के एक बिना नंबर की एच एफ डीलक्स मोटर सायकल पर व बिना नंबर की सफेद रंग की एक्टिवा पर बैठे मिले उनके हाथ में एक भरा हुआ झोला मिला। जिनसे झोले के अन्दर रखा सामान के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया इनसे और विस्तृत रूप से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो ने दिनांक 25.06.2023 को रात सुदामा नगर दुकान से सिगरेट के पैकेट, बीडी के बंडल व पान मसाला के पैकेट चुराये थे।

उनसे गाड़ियों के संबंध में पूछने पर उन्होंने एचएफ डीलक्स मोटर सायकल थाना चंदन नगर के गडरिया मोहल्ला से तथा एक्टिवा वाहन थाना राजेन्द्र नगर के धनवंतरी नगर से चोरी करना बताये। साथ ही दो अन्य गाडिया थाना एरोड्रम के कालानी नगर व नगीन नगर से चोरी करना बताये।

पुलिस द्वारा चारों आरोपियों हनी सिंह यादव, भईयाजी राठौर, अजय पंवार और अभिषेक को गिरफ्तार कर उनसे सदर अपराध में चोरी गया मश्रुका 2 पैकेट पान मशाला, 6 पैकेट सिगरेट, 4 बंडल बीडी कीमती करीबन दो हजार रुपये किया गया तथा अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई दो एक्टीवा व दो मोटर सायकल को भी जप्त किया गया हैं। चोरी के वाहनों के संबंध में संबंधित थानों को जानकारी दी गई है, जिसमे विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरी. अलका मेनिया उपाध्ये, उनि अशरफ अली अंसारी, प्रआर. 2958 प्रदीप सिंह, प्रआर 3159 नीतेश बघेल, आर. 3234 स्वदीप, आर 162 राकेश, आर. 1626 राजाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button