खरगोनब्रेकिंग न्यूज़मुख्य खबरे
बड़वाह में अनियंत्रित बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में युवती को अस्पताल लाए

बड़वाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट
बड़वाह शहर में नर्मदा रोड़ सुराणा नगर के सामने एक बस अनिंत्रित होकर स्कूटी को जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी सवार युवती पायल पिता यशपाल चोपड़ा (20) गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं साथी ही छोटी बहन अंजली को कोई चोट नहीं आई। जिसके बाद राहगीरों की मदद से पायल को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। घायल पायल ने बताया की मैं छोटी बहन अंजली को आर्दश नगर घर से सुराणा नगर स्थित निजी स्कूल छोड़ने जा रही थी। सुराणा नगर गेट के सामने जब हम रोड़ पार करने के लिए लेफ्ट साइड रुके थे। इतने में बहुत तेजी से आ रही खंडवा की ओर से शर्मा बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
