बड़वाह में पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर जानलेवा हमला, एक से डेढ़ लाख लूट ले गए बदमाश

बड़वाह से कपिल वर्मा की रिपोर्ट।
बड़वाह महेश्वर रोड़ रतनपुर फाटे पर ओम साई फिल एंड फ्लाई पेट्रोल पंप पर देर शाम करीब पांच से छः बदमाशों ने मोटर साइकिल से आकर सेल्स मैन पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश जितेंद्र से एक से डेढ़ लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए। जिसमें सेल्समैन जितेंद्र पिता विजय सिंह पटेल (36) निवासी रतनपुर को पैर एवं हाथ में गोली लगी। जिसको घायल अवस्था में बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया। घायल सेल्समैन जितेंद्र पिता विजय सिंह पटेल ने बताया की करीब सात बजे के आस पास दो मोटर साईकिल से पांच छः बदमाशों ने मुझ पर हमला कर दिया और हाथ में रखे बैग से पैसे छीनने लगे। मुझे हाथ एवं पैर में गोली भी मारी एक गोली तो मैंने पंप पर ही निकाल कर फेक दी। जिसके बाद मुझे बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस भी इस घटना की जांच में जुट गई। जितेंद्र ने बताया कि बदमाश उससे एक से डेढ़ लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए नगदी की पूरी गणना होने पर लूट का सही आंकड़ा मालूम हो सकेगा।
