इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट :—
इंदौर, । जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप, पीएम परिवार की जून माह की साधारण सभा बायपास स्थित वाटर लिली गार्डन पर चुलबुली शरारतों से भरपूर कार्यक्रम ‘हम तुम’ के साथ संपन्न हुई।
अध्यक्ष बिंदिया-राकेश मेहता, निवृत्तमान अध्यक्ष संगीता-आशीष धारीवाल, सचिव कविता-राहुल गिरिया एवं संगीता-मनीष वया ने प्रारंभ में सभी ग्रुप सदस्यों का स्वागत किया और साधारण सभा की थीम बताई, जो अत्यंत रोचक और मनोरंजन से भरपूर थी। सभा संयोजक दीपक ज्योति कोठारी एवं मनीष श्वेता जैन के अनुसार ‘हम तुम’ थीम पर हुई इस साधारण सभा में सभी सदस्य ब्ल्यू और पिंक कलर के ड्रेसअप में शामिल हुए। अभिनेता धर्मेन्द्र और सनी पाजी इस चुलबुली साधारण सभा के विशेष आकर्षण रहे, जिन्होंने नोंकझोंक और मनोरंजन से भरपूर गैम्स खिलाए और सबका मन मोह लिया। अनेक स्पर्धाएं भी इस दौरान संपन्न हुई। सभी सदस्यों के उत्साहवर्धन के लिए अपनी टीम के माध्यम से अनेक मनोरंजक जतन किए। कोई भी सदस्य गुदगुदाए बिना नहीं रहा।