इंदौर, । गीता भवन ट्रस्ट द्वारा संचालित गीता भवन हॉस्पिटल के नवश्रंगारित ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ समाजसेवी शिवसिंह मेहता ने किया। यह ओ.टी. 7 करोड रुपए की लागत से अस्पताल की कायाकल्प योजना के तहत समाजसेवी टीकमचंद गर्ग एवं राजेश गर्ग केटी परिवार के न्यास द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की श्रंखला में कराया गया है। मुख्य अतिथि मेहता ने शुभारंभ के बाद ऑपरेशन थिएटर का अवलोकन करते हुए कहा कि शहर में किसी पारमार्थिक न्यास द्वारा संचालित अस्पताल का यह सर्वसुविधा संपन्न एवं अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर है, जिसका लाभ नाम मात्र के शुल्क पर आम मरीजों को मिल सकेगा । इस मौके पर गीता भवन न्यासी मंडल की ओर से गोपालदास मित्तल, मनोहर बाहेती, दिनेश मित्तल, रामविलास राठी, प्रेमचंद गोयल, हरीश माहेश्वरी एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ एस. के. गंधे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
Related Articles
Check Also
Close