बड़वानी; अनुपस्थित डाक्टर को जारी किया गया कारण बताओं सूचना पत्र

बड़वानी से पीयूष पंडित।
सिविल सर्जन डॉ. मनोज खन्ना ने अपने कर्तव्य से अनुपस्थित डॉ. पूजा पाटीदार को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर 02 दिवस में उनके समक्ष उपस्थित होर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। निर्धारित समयावधि में उत्तर संतोषप्रद प्राप्त नही होने पर उच्च स्तर की कार्यवाही की जायेगी।
सिविल सर्जन डॉ. मनोज खन्ना से प्राप्त जानकारी अनुसार 27 मई को उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में संधारित उपस्थिति पंजी एवं बाहय रोगी विभाग का निरीक्षण करने पर पाया गया कि डॉ. पूजा पाटीदार अपने कर्तव्य से बिना किसी लिखित सूचना एवं अनुमति प्राप्त किये बिना अनाधिकृत रूप से उपस्थित पायई गई। डॉ. पूजा पाटीदार का उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत होकर आपत्तिजनक है। डॉ. पूजा पाटीदार एक वर्ष के बंधपत्र पर कार्यरत होकर उनके द्वारा अपने कर्तव्य का पालन नही किया जा रहा है।