खरगोन; राजा को 3 माह और आवेश व जाम सिंह को 6-6 माह के लिए किया जिला बदर

खरगोन /कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने 3 अलग अलग प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए धारा-5 (क) (ख) के अंतर्गत जिला बदर के आदेश किये गए है। काबरी थाना क्षेत्र के 32 वर्षीय राजा उर्फ राजू मास्तरिया, कुम्हारखेड़ा के आवेश शरीफ और बागदरा थाना बिस्टान के 24 वर्षीय जामसिंह चवरसिंघ कन्नौजे लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय होकर लड़ाई झगड़ा, कानून के साथ खिलवाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर कमजोर व्यक्तियों को गालियां तथा अश्लील गालियां देना व जान से मारने जैसी धमकी के मामलों में संलग्न रहें है। इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इसके बावजूद इनकी आपराधिक गतिविधियों में अंकुश नहीं लग पाया। इन तीनों राजा, आवेश और जामसिंह पर विभिन्न थानों पर विभिन्न धाराओं में एक से प्रकरण दर्ज है।
आवेश के आपराधिक प्रकरणों का विवरण
आवेश पर खरगोन की गोल बिल्डिंग सराफा बाजार में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ पर धारा- 34, 294, 323, 354 और 506 में प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा जान से मारने की नीयत से चाकू से मारपीट पर धारा-147, 148, 149 और 307 तथा इनके अलावा अलग अलग प्रकरणों में 14 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गए है।
राजा के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरण
राजा उर्फ राजू पर काबरी में महिला के साथ छेड़छाड़ पर धारा-354, 354 (क) 506 और रोड एक्सीडेंट के प्रकरण में धारा-279, 337 व ग्रहभेदन के मामले में धारा-380 व 457 के प्रकरण पंजीबद्ध है।
जामसिंह के विरुद्ध दर्ज प्रकरण
जामसिंह चवरसिंघ पर रास्ता रोककर शराब के लिए रुपये नहीं देने पर मारपीट करने पर धारा-34, 327 और 341 और गाली गलौज कर हाथों से मारपीट करने के मामले में धारा-294, 323, 506 तथा रॉड से मारपीट के मामले में 294, 323, 341 और 506 में प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके अलावा 10 अन्य प्रकरण दर्ज है।
तीनों में राजा को 3 माह के लिए, आवेश और जामसिंह को 6-6 माह के लिए खरगोन एवं आसपास के जिले धार, इंदौर, देवास, खंडवा, बड़वानी औए बुरहानपुर की राजस्व सीमाओं से 48 घंटे के भीतर बाहर चले जाने के आदेश दिए है। न्यायालय की पूर्व अनुमति के प्रवेश न करने के आदेश का उल्लंघन करने पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 की धारा-14 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।