खरगोन; पहली बारिश के बाद होगा वृहद पौधारोपण, तैयारियों के लिए अमले के साथ पहुँचे कलेक्टर

खरगोन से इसहाक पठान। खरगोन नगर के पास मेहरजा स्थित पहाड़ी को टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए पहली बारिश के बाद वृहद स्तर पर पौधारोपण की कार्ययोजना बनाई गई है। यहां न सिर्फ पौधरोपण किया जाएगा बल्कि अलग-अलग गतिविधियों के लिए कार्य भी किये जायेंगे। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा बुधवार को कई जिला अधिकारियों को लेकर प्रस्तावित मेहरजा पहाड़ी पर पहुँचे। यहां उन्होंने बारिश के बाद कि कार्ययोजना और प्रस्तावित कार्याें की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खरगोन में रमणीय स्थल की गुंजाइश को देखते हुए इस 106 एकड़ के क्षेत्र को चुना गया है। इस क्षेत्र को रमणीय स्थल बनाने की अपार संभावनाएं है। इसको विकसित करने के लिए अलग-अलग विभागों का सहयोग जरूरी है। सभी विभाग न सिर्फ पौधरोपण करेंगे बल्कि आवश्यक कार्य भी सुनिश्चित करेंगे। साइड के अवलोकन के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, एसडीएम श्री ओएन सिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री श्री विजय पंवार, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री अनिल बागोले, उद्यानिकी विभाग के गहरवाल, एमपीआरआरडीए श्री एचपी जाटव, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, उपपंजीयक श्री आरएन शर्मा, पीओ मनरेगा श्री श्याम रघुवंशी, जनपद सीईओ श्री आरिफ़ खान और नायब तहसीलदार के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।