बड़वानीमुख्य खबरे
जिले के दूरस्थ विकासखंड पाटी के ग्रामों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगने वाले शिविरों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण के तहत जिले के दूरस्थ विकासखंड पाटी की ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविरों का निरीक्षण बुधवार को कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एवं एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत गारा, मोरानी, रोसमाल, भांनिजकुण्ड, पोखल्या मैं लगने वाले शिविरों का निरीक्षण कर शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही शासकीय योजनाओं में लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सर्वप्रथम ग्राम पंचायत गारा में कलेक्टर डॉ. फटिंग ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगे शिविर की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीणो से पीने के पानी की उपलब्धता, सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, खाता-खसरा नकल आदि की जानकारी प्राप्त करने पर ग्रामीणो द्वारा बताया कि पटवारी द्वारा खाता-खसरा नकल का रिकार्ड नही बताया जाता है। इस पर कलेक्टर ने पटवारी मंशाराम सोलंकी की 2 वेतनवृद्धि रोकने, ग्राम पंचायत गारा के सचिव सुरपाल जाधव द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत का रिकार्ड आदि नहीं दिखा पाने पर उनकी 4 वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर को दिये ।
ग्राम पंचायत मोरानी में चलित उचित मूल्य का खाद्यान्न वितरण कर रहे सेल्समेन से खाद्यान्न वितरण की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उपस्थित राशन सामग्री लेने वाले लोगो को अपने समक्ष राशन भी दिलवाया ।
ग्राम पंचायत वनग्राम रोसमाल में कलेक्टर डॉ. फटिंग ने सचिव, पटवारी, शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से ग्राम में पीने के पानी, प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत आवास, खाता-खसरा की नकल, सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पंचायत का रिकार्ड संबधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये ।
उपस्वास्थ्य केन्द्र भानिजकुण्ड पहुंचकर उप स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाले प्रसव की जानकारी एएनएम श्रीमती सुनिता डुडवे से प्राप्त की । उप स्वास्थ्य केन्द्र भांनिजकुण्ड में सीएचओ की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने अप्रशन्नता व्यक्त की ।
ग्राम पंचायत पोखल्या पहुंचकर नोडल अधिकारी से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में प्राप्त आवेदनो की जानकारी प्राप्त कर ग्राम में पीने के पानी, जन्म प्रमाण पत्र, उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले खाद्यान्न आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये ।