इंदौर। गर्मी के साथ ही इंदौर शहर की बिजली मांग में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। एक सप्ताह के दौरान बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 521 मैगावाट दर्ज की गई। सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसत 1 करोड़ से ज्यादा एवं सात दिनों में कुल 7.36 करोड़ यूनिट की आपूर्ति की गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण अभियंता श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे के मार्गदर्शन में गुणवत्ता पूर्ण मैंटेनेंस का कार्य किया गया है, जहां भी तकनीकी कठिनाई आती है, वहां समय पर समाधान कराया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पालदा एवं सांवेर रोड ओद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक कार्य कराए गए है, ताकि उद्योगों के लिए और भी अच्छी बिजली वितरित हो।
Related Articles
Check Also
Close