भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरेराजनीति
कांग्रेस का मिशन एमपी, चार आब्जर्वर और 2 प्रभारी सचिव नियुक्त

भोपाल, सत्याग्रह लाइव डेस्क।
कांग्रेस ने अपने मिशन एमपी के तहत संगठन में कसावट शुरू कर दी है। इस सिलसिले में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (।प्ब्ब्) ने प्रदेश में संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं। प्रदेश में अब एआईसीसी ने 4 आब्जर्वर और 2 प्रभारी सचिव नियुक्त किये हैं। अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप राठौड़, प्रदीप टम्टा को मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इन चारों ऑब्जर्वर को विधानसभावार जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया और संजय दत्त को मध्य प्रदेश के प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल के साथ नियुक्त किया गया है।