धारबड़वानीमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबने से 4 युवकों की मौत, एक दोस्त को डूबता देख तीनों ने बचाने का किया था प्रयास

बडवानी-कुक्षी से सत्येंद्र मिश्रा की रिपोर्ट।

नर्मदा के लोहारा स्थित नर्मदाघाट में नहाते समय गहरे पानी में जाने से 4 युवक डूब गए। सूचना मिलने पर अंजड़ थाना पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तलाश में पुलिस को पहले एक युवक का शव मिला। वहीं तलाश के दौरान दोपहर तीन बजे तक अन्य तीन युवकों के शव भी बरामद कर लिए गए है। सूचना के बाद अजाक डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई भी मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम बड़वानी से 42 किमी दूर लोहारा स्थित नर्मदा घाट का है। जानकारी के अनुसार गुजरात के ग्राम टोकरियां व धार जिले के ग्राम मिर्जापुर से कुल 11 लोग नर्मदा में नहाने के लिए मलनपुर से नाव में बैठकर नर्मदा पार कर लोहारा घाट आए थे। यहां पर नहाने के दौरान एक युवक डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसके तीन दोस्त भी नर्मदा नदी में उतरे जो गहरे पानी में जाने से डूब गए। सर्चिंग के दौरान सबसे पहले पुलिस की तलाश में मोहम्मद किफायतुल्ला निवासी गुजरात का शव नदी में मिला। वहीं दोपहर तक अन्य तीन युवक मोहम्मद असरार, जुनेद और जुबैर के शव भी बरामद कर लिए गए है।

जानकारी के अनुसार डूबने वाला एक युवक जुबैर धार जिले का मिर्जापुर का रहने वाला है। वहीं अन्य युवक गुजरात के है। डूबने वाले युवकों की उम्र 30 से 40 वर्ष की बताई जा रही है। घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर पहुंचे डिएसपी कुंदन मंडलोई व एसडीएम वीर सिंह चौहान शवों को लेकर अंजड़ पोस्टमार्टम कराने के लिए अंजड़ के लिए पहुंचाया।

IMG 20230322 WA0015

IMG 20230322 WA0017

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button