सेंधवा; महाविद्यालय मनोरंजन का केंद्र नहीं, सिखने और सिखकर आगे बढ़ने का केंद्र है-सांसद पटेल
नपा उपाध्यक्ष जोशी ने कहा महाविद्यालय कि यह ऊर्जावान भूमि है, यहीं से मेरा प्रादुभाव हुआ है और मैं इसका ऋणी रहूंगा।

सेंधवा।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में शनिवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन समारोह हुआ। जिसमें राष्ट्रीय, राज्य, संभाग, जिला और महाविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, श्री गिरवर शर्मा समाजसेवी, श्री मोहन जोशी उपाध्यक्ष नगर पालिका, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा महिला जिला भाजपा अध्यक्ष एंव पार्षद, डॉ रैलास सेनानी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, श्री बद्रीप्रसाद शर्मा सदस्य जनभागीदारी समिति, डॉ एचडी वैष्णव पूर्व प्राचार्य एवं प्रार्चाय डॉ मीना भावसार मंचासीन रहे। सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ने विद्यार्थियों से कहा आपके मन में महाविद्यालय में आने का उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए। उसी उद्देश्य पर चलते रहोगे तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। महाविद्यालय कोई मनोरंजन का केंद्र नहीं है यह सिखने और सिखकर आगे बढ़ने का केंद्र है। उन्होंने सामने बैठे विद्यार्थियों से अपेक्षा कि है कि जिस प्रकार इस महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने अपना नाम राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, वैसा ही नाम रोशन भविष्य में आप लोगों का होना चाहिए।

नपा उपाध्यक्ष श्री मोहन जोशी ने कहा महाविद्यालय कि यह ऊर्जावान भूमि है। यही से मेरा प्रादुभाव हुआ है और मैं इसका ऋणी रहूंगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करते हुए अपनी योग्यता को निखारे। जिससे स्वयं के साथ -साथ राष्ट्र तक को गौरवान्वित कर सके। श्री बद्रीप्रसाद शर्मा ने विद्यार्थियों को उनकी ही बोली में कहा कि आपको अपने माता-पिता के भरोसे पर खरा उतरना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से भरोसा चाहा कि आप कुछ भी बन जाओ लेकिन अपने परिवार, समाज और संस्कृति को कभी नहीं भूले। श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय में आपको पढ़ना है और कुछ बनकर निकलना है। इसके लिए आपके मन में उद्देश्य होना चाहिए। आप ऐसा कोई कार्य या नवाचार करें जो देश सेवा में काम आ सके। डॉ रैलास सेनानी ने अपने कथन में सांसद से पुराने जीर्ण -शीर्ण भवन के नवीनीकरण एंव आडिटोरियम हेतु प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की मांग रखी । इस अवसर पर महाविद्यालयीन युवा सेल के सदस्यों द्वारा सांसद को एमए इतिहास, एमएससी प्राणी शास्त्र एंव गणित विषय खोलने हेतु ज्ञापन सौंपा।

यह रहे उपस्थित-
इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्य डॉ गिरीश कानूनगो, श्री निलेश अग्रवाल, श्री विनोद तिवारी, श्रीमती ज्योति सोनी, श्री गोपाल मालविया, श्री सोनू पालीवाल, स्वाति तिवारी, श्री नरेन्द्र भालसे युवा सेल से श्री विवेक तिवारी, श्री प्रशांत सेन, श्री मुकेश चौधरी के साथ ही श्री संग्राम सिसौदिया, श्री दिलीप मंगल सहित स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने एंव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन प्रो मनोज तारे ने किया। आभार प्रो दीपक मरमट ने माना। यह जानकारी देते हुए मुख्य परामर्शदाता डॉ जीएस वास्कले ने शांति पूर्ण और सफल कार्यक्रम आयोजित होने पर विद्यार्थियों, महाविद्यालय परिवार एवं समस्त सहयोगियों का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।