बड़वानी

खेतिया; वहीवटी रास्ते के मामले में सामने आई अनियमितता, देखे वीडियो क्या बोले तहसीलदार

किसानों ने जनसुनवाई में दिया था आवेदन।

खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
गुरुकुल विद्यालय से वहीवटी रास्ते दिए जाने की मांग को लेकर किसान प्रमोद भंसाली दिनेश पटेल ,मोहन शंकर, भंवर भिला, गिरधन,भोमराज,देवा सहित अन्य किसानों ने बड़वानी जिला कलेक्टर डॉ राहुल फ़टिंग के समक्ष 21 फ़रवरी23 को जन सुनवाई में रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर अपना आवेदन पत्र सौंपा ।कलेक्टर श्री फ़टिंग ने तत्काल कार्रवाई हेतु अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल को निर्देशित किया जिन्होंने अतिरिक्त तहसीलदार को मौका मुआयना कर निराकरण करने भेजा। मौका मुआयना के दौरान किसान व गुरुकुल विद्यालय के संचालक गण आमने-सामने हुए। अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल ने शासन से मिले पत्र व किसानों के लिए रास्ते को लेकर संचालक गण व ट्रस्टियों को बताया जिस पर हिंदू देवस्थान ट्रस्ट की ओर से भूमि के सीमांकन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया ।आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर भूमि का सीमांकन करने पहुंचे अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल व राजस्व विभाग के दल में राजस्व निरीक्षक, पटवारी ,नप कर्मचारी तथा मौके पर उपस्थित ट्रस्टियों के समक्ष सीमांकन किया । सीमांकन के दौरान आवेदन कर्ता ट्रस्टी गण वहां से बनाये पंचनामे पर हस्ताक्षर किये बगैर वहाँ से चले गए ।
अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा किए गए सीमांकन के दौरान ही यह सामने आया कि खसरा न 474/28नगरीय क्षेत्र की नजूल आबादी भूमि पर 0.022हेक्टेयर व477/2पर की शासकीय भूमि पर 0.101हेक्टेयरअतिक्रमण किया गया है,। हिन्दू देवस्थान ट्रस्ट द्वाराप्रस्तुत दस्तावेज में कुछ तथ्य खुलकर सामने आ रहे हैं जिनमें हिंदू देवस्थान ट्रस्ट द्वारा देवस्थान की भूमि पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल संस्था विकसित करने के साथ-साथ कुछ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण भी किया गया वही हिंदू देवस्थान की भूमि पर व्यवस्थापक बतौर जिला कलेक्टर आरंभ से ही शामिल होते हैं जिन्हें सन 2002-03में पारित आदेश से ट्रस्ट से अलग कर दिया।
हिंदू मंदिरों ,संस्थानों के संरक्षण व संचालन के लिए कृषि भूमि होती है जिसकी कृषि आय से मंदिरों का संचालन व संरक्षण होता है । सीमांकन हेतु पहुंचे अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल ने सीमांकन के साथ-साथ कि अतिक्रमण के संबंध में जब बताया तो सीमांकन कराने वाले वहां से चले गए।
अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुमसिंह निंगवाल ने बताया कि सीमांकन के दौरान शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पाया गया है, सीमांकन के दौरान यह पाया गया कि किसानों की मांग अनुसार रास्ता वहां है जिसे गुरुकुल विद्यालय द्वारा बन्द किया गया है,जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदन पत्र पर कार्यवाही की जा रही है।वही अतिक्रमण को लेकर विद्यालय प्रबंधन को सूचना पत्र दिए जा रहे है।जनसुनवाई के आवेदन पत्र प्रतिवेदन शाशन को प्रस्तुत किया जा रहा है। हिन्दू देवस्थान ट्रस्ट के प्रबंधन का कहना है की शासन को हमारे द्वारा समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए है। किसानों का कहना है कि हमारे रास्ते की मांग उचित है हमारा रास्ता खोला जाना ही चाहिये।
गुरुकुल विद्यालय परिसर से रास्ते को लेकर कार्यवाही से इंकार नही किया जा सकता है,जनसुनवाई के आवेदन पर क्याकिसानों को रास्ता मिलता है?? वही अनियमितता को लेकर प्रशासन कोई कार्यवाही करता है यह अभी भी स्पस्ट नही है।अतिरिक्त तहसीलदार श्री निंगवाल का कहना है कि दस्तावेज के आधार पर जांच की जारही है,,अन्य तथ्य भी समक्ष आ सकते है

देखे वीडियो क्या बोले तहसीलदार
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button