खरगोन

खरगोन जिले के धूलकोट में लगा पहला भोंगर्या हाट, दिखा उत्साह

भगवानपूरा से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
ग्राम धूलकोट में बुधवार को क्षेत्र का पहला भोंगर्या हाट लगा। हाट बाजार में वनांचल के ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। हाट में लगे झूलो का भी युवक युवतियों ने जमकर आनन्द लिया व बच्चों ने खाने पीने की वस्तुओ के साथ खिलौने भी ख़ूब खरीदे।

IMG 20230301 173250

भोंगर्या हाट में 40से अधिक गांवों के आदिवासी समाज के लोग हजारों की तादाद में भोंगर्या हाट में शामिल हुए। बदलते परिवेश में समाज के युवक युवतियां एक जैसी ड्रेस कोड में नजर आए तो वही मोबाईल फोन से सेल्फियां भी ली। इस दौरान बाँसुरी की धुन और ढोल की थाप पर बड़े बुजुर्ग एवम युवा जमकर थिरके साथ ही भोंगर्या हाट में पारम्परिक पोशाक पहनकर समाज के लोगों ने आदिवासी संस्कृति की छठा बिखेरी वही युवक युवतियों ने भी हाथों में अपने नाम गूँधवाती नजर आई। धूलकोट में

IMG 20230301 173234

भोंगर्या हाट को देखने 50हजार हजार से अधिक क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोग उमड़े। दुकानदारों ने बताया कि पहला भोंगर्या हाट होने से औसतन ग्राहकी अच्छी रही भीड़ तो खासी थी। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा।

IMG 20230301 173242

एसडीओपी संजूसिंह थाना प्रभारी रमेश भास्करे सहित आदि पुलिसकर्मीयों ने व्यवस्था सम्भाली। इसी तरह बुधवार को सिरवेल में भी भगोरिया हाट लगा सांसद गजेंद्र पटेल भी सिरवेल पहुंचे और एक दूसरे को बधाई दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!