
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
नगर पालिका आम निर्वाचन के तहत जिले की 7 नगरीय निकायों में कुल 123 वार्डो के निर्वाचन हेतु 224 मतदान केन्द्र बनाये गये है। मतदान केन्द्रों पर 980 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगरीय क्षेत्र के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनकी ड्यूटी निर्वाचन में लगी है वे अपने मताधिकार का उपयोग कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से कर सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन में ऐसे कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मतदान दिवस को लगाई गई है, वे अपने कर्तव्य मतपत्र संबंधित प्रशिक्षण स्थल के रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त कर सकते है। तथा अपने मतांकन को वे बंद लिफाफे में ईडीसी के साथ संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रेषित करेंगे। कर्तव्य मतपत्र मतगणना हेतु नियत स्थल पर गणना आरंभ होने के पूर्व तक जमा किया जा सकता है।